Internet Speed कैसे बढ़ाएं ? | इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का तरीका

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? - यदि आप भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर में Slow इंटरनेट स्पीड से परेशान है तो हमने आपको इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने के 15 इजी तरीके बताएं है. इन तरीको से आप अपने इंटरनेट की स्पीड तेज कर सकते है.

आज के समय में Slow Internet की स्पीड एक आम समस्या बन गई है. अक्सर ऐसा होता है कि 4G सिम में भी 2G या 3G जैसी slow  Internet Speed देखने को मिलती है. हर कोई स्लो  इंटरनेट स्पीड से परेशान है, लेकिन आप यह जानना चाहते है की Jio 4G, Airtel, Vi 4G में mobile इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? या कोई और कोम्पनी की Sim में इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने का इजी तरीका क्या है. 

Internet Speed kaise badhaye-internet ki speed fast karne ke tarike

इंटरनेट स्पीड को Fast करने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कितनी है और इंटरनेट स्पीड slow क्यों हो गई है. यदि आपको नहीं पता की इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? और इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट करने के तरीको के बारे में तो इन सब की जानकारी आपको यह पोस्ट में मिल जाएगी.

इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? - online Internet Speed Test

यदि आपने अपने मोबाइल में किसी भी टेलीकॉम कंपनी जैसे Jio, VI, Airtel का SIM Card उपयोग करते है तो आप आसानी से इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते है और आप अपने मोबाइल कंप्यूटर में किसी दूसरे के Wi-Fi Hotspot या ब्रॉडबैंड कनेक्ट है तो आप उसका Net Speed check कर सकते है.

इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए बहुत सारे Tools और वेबसाईट ऑनलाइन मोजूद है जिसके माध्यम से हम Internet Speed Test कर सकते है. लेकिन में आपको google में कैसे स्पीड चेक करे और एक webside के बारे में जानकारी दुगा.

Google में इंटरनेट स्पीड टेस्ट:

आप किसी भी Browser को खोल कर Google में जाना है और वहा Internet Speed Test या कीर My Internet Speed लिखकर सर्च करना है.

फिर वहा पर एक RUN SPEED TEST की ब्लू कलर की बटन दिखाई देगी उस पर क्लिक करना है. जिनसे आपको अपने इंटरनेट की स्पीड पता लग जाएगी.

online Internet Speed Test kaise kare


आप https://www.speedtest.net/ वेबसाइट में जाकर Go पर क्लिक करके Internet Speed Test कर सकते है -

इंटरनेट Slow क्यों चलता है?

Smartphone में slow Internet Speed की कई बजहा हो सकते है जैसे आपके मोबाइल और कंप्यूटर में अच्छे और Fast Internet को Support करने वाले Hardware का नहीं होना, सही APN का उपयोग नहीं करना और भी बहुत कुस Slow Internet Speed के कारण हो सकते है. 

  1. इंटरनेट स्पीड कम होने के कारण:
  2. Signal strength का कम होना. 
  3. Low Quality के Router का उपयोग करना.
  4. Low Preference Network 2G का उपयोग करना.  
  5. Bandwidth की कमी होना. 
  6. Speed Limit का Set होना
  7. मोबाइल में Cache Files का होना.

यह सब मुख्य कारण है, यदि आप slow internet Speed को महसूस कर रहे है तो आप अपने इंटरनेट स्पीड को चेक करे और बाद में आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के 15 तरीके बताये है उसको उपयोग करके के देख सकते है.

इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? - How to increase internet speed

  1. Mobile मे APN settings को Reset करे ?
  2. Fast browsers का उपयोग करे ?
  3. App का Cache और cookies को clear करें ?
  4. Smartphone और Apps को हमेसा Update रखे ?
  5. मोबाइल में फालतू Apps को Uninstall करे ?
  6. मोबाइल में Background Apps को बंद करे?
  7. सही Network Mode को सेलेक्ट करे?
  8. मोबाइल में Data Saving Mode का उपयोग करे ?
  9. RAM और Internal memory को खाली रखें ?
  10. मोबाइल औए कंप्यूटर में ad blocker का उपयोग करे ?
  11. ऑटोमेटिक SYNC(synchronise) को बांध करे ?
  12. मोबाइल Data Usage को Check करे ?
  13. मोबाइल में network settings को Reset करे?
  14. पुराने Device को Change करे?
  15. इंटरनेट प्रोवाइडर को शिकायत करें ?

ऊपर बताये गए 15 तरीको से आप अपने Net Speed Fast कर सकते है. अब हम इसको विस्तार से जानेगे की कैसे हम इन तरीको से Net Speed बढ़ा सकते है.

1. Mobile मे APN settings को Reset करे ?

मोबाइल में Internet चलाने के लिए APN यानि access Point बहुत जरुरी है. अच्छी और फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड के लिए APN का सही होना बहुत जरुरी है. यदि आपने Device में कोई Manual APN Setting की हुई है तो उसे Reset कर देना है.

APN Setting को Reset करने के लिए आपको अपने मोबाइल की settings जाना है वहा जिस भी Sim का APN Reset करना चाहते है उसमे जाकर Access Point Name  के अंदर 3 डॉट पर क्लिक करके Reset कर सकते है जिससे APN Reset हो जाएगा.

net speed fast apn setting for mobile

2. Lite और Fast browsers का उपयोग करे ?

Slow Internet speed का एक कारन वेब Browser भी होता है. इसलिए आपको हमेसा Lite वेट और Fast Browser का उपयोग करना चाहिए क्योंकि वह Browser ऑप्टिमाइज होते है और Web Page को फ़ास्ट लोड करते है जिनसे इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट होने का अनुभव होगा. 

यदि आप नहीं जानते की Lite वेट और Fast browsers कोनसे है तो हमने पहले ही पोस्ट लिखा है. Top 10 Lite वेट और Fast browsers पर क्लिक करके जान सकते है.

3. App का Cache और cookies को clear करें ?

मोबाइल में जब भी कोई वेबसाइट को अपने Browser या App में खोलते हैं तो उसकी Cache और cookies की फाइल हमारे फ़ोन में स्टोर हो जाती है. यह फाइलें ज्यादा होने पर internet speed को कम कर सकती हैं. इसलिए किसी App में Slow Net Speed की Problem आ रही है तो उसका Cache Clear कर देना है.

Cache और cookies डिलीट करने के लिए उस Apps पर प्रेस करना और App Info में जाकर Storage Usage में Cache को Clear Cache कर देना है. नोट: Data Clear नहीं करना है.

mobile app cache cookies clear and fast your net speed

4. Smartphone और Apps को हमेसा Update रखे ?

आपको अपने Smartphone और Apps में हमेसा Latest Version का उपयोग करना चाहिए यानि Update रखना चाहिए, क्योकि नए Update के साथ नए Security Features को Add किया जाता है और app को Optimize किया होता है. जिनसे बेहतरीन और fast Internet Browsing का अनुभव मिलता है.

मोबाइल को Update करने के लिए फ़ोन setting में जाकर और App को आप google Play Store से Update कर सकते है.

5. मोबाइल में फालतू Apps को Uninstall करे ?

हर कोई अपने मोबाइल में जरूरत के हिशाब से app को Install कर लेते है. लेकिन ज्यादा तर App को आप उपयोग नहीं करते ऐसे ही Download करके पङे रहते है. कई अप्प को आप Daily कम या बिल्कुल उपयोग नहीं करते है. ऐसे Apps को Uninstall कर देना है. या Disable कर देना है. इनसे इंटरनेट स्पीड तेज हो जाती है 

क्योकि की यह app आपके मोबाइल में BackGround में चलती रहती है और इंटरनेट का उपयोग करती रहती है. और तो और आपके फ़ोन की मेमोरी भी भरती है. जिनसे आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है. 

6. मोबाइल में Background Apps को बंद करे?

मोबाइल में ऐसी कई सारी Apps होती है जो की Background में चलती रहती है. ऐसे में यह app Background में internet Data को उपयोग करती रहती है जिनसे आपको पता भी नहीं चलता और फ़ोन ke internet speed धीमी हो जाती है.

इसलिए आप अपने फ़ोन में जिस भी apps का उपयोग नहीं करते उन app की setting में जाकर Force Stop कर देना चाहिए, ताकि वह app Background में बंध हो जाए. जिनसे इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट हो जाए.

android Background Apps closs increase internet speed

7. सही Network Mode को सेलेक्ट करे?

यदि आपने मोबाइल में गलत Network Mode को सेलेक्ट कर रखा  है तो ऐसे में फ़ोन की  Internet Speed Slow हो जाती है. तो आप अपने मोबाइल में हमेसा 4G VoLTE Network Mode को सेलेक्ट करके रखे ताकी fast Internet Speed मिल सके.

अगर आपके एरिया में 4G की सुविधा नहीं है तो आप 3G Network का उपयोग करे. Network Mode को आप Sim Setting में जाकर बदल सकते है.

select preferred network mode fast internet speed

8. मोबाइल में Data Saving Mode का उपयोग करे ?

आज के समय के हर एक smartphone के अंदर Data Saving Mode होता है Data Saving Mode को ON करने से background में चलने वाली App Data का उपयोग करना बंध कर देती है और तभी इंटरनेट का उपयोग करती है जब वह App खोल रही हो. जिस कारण आपको Data भी जल्दी ख़तम नहीं होगा और इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है.

Data Saving Mode को आप अपने मोबाइल के Network Settings में जाकर ON कर सकते है. लेकिन आप Data Saving का उपयोग करते है, तो नोटिफिकेशन में परेशानी आ सकती है. जब आप उस App को Open करेगे तभी नोटिफिकेशन दिखाई देगी.

mobile data saving mode on and fast net speed your mobile

9. RAM और Internal memory को खाली रखें ?

Mobile और Computer जैसे Device को चलने के लिए Ram और Internal Memory का बहुत बड़ा हात होता है. आपने देखा होकी जब Device नया होता है तो उसमे फ़ास्ट इंटरनेट चलता है और जैसे जैसे पुराना हो जाता है तो वह Speed धीमा हो जाता है. क्योकि की इसका कारण मोबाइल में RAM और internal memory का भर जाना है.

इसलिए आप अपने फ़ोन की RAM और internal memory को खाली रखने का प्रयास करे. मेमोरी को खाली रकने के लिए आप अपने जरुरी फ़ाइल फोटो औए विडियो को SD-card memory में move कर सकते है.

10. मोबाइल औए कंप्यूटर में Ads Blocker का उपयोग करे ?

मोबाइल या कंप्यूटर में ऑनलाइन सर्फिंग करते वक्त Browse में Ads देखने को मिलते है यह ads फोटो, वीडियो और टेक्स के रूप में हो सकते है. यह ads load होने में data और internet का काफी ज्यादा खर्च करते है जिनसे आपके internet speed पर असर पलड़ा है.

अगर आप अनचाहे ads को हटाना चाहते है तो आप Ad Blocker का उपयोग कर सकते है. या opera  जैसे ब्राउज़र का उपयोग कर सकते है जिसमे ads ब्लॉक की सुविधा होती है. इससे आपको एक बेहतर internet speed देखने मिलेगी.

11. ऑटोमेटिक SYNC (synchronise) को बंध करे ?

यदि आपके मोबाइल में SYNC चालु  है तो हर 5 मिनिट में ऍप्लिकेशन की नोटिफिकेशन दिखता है और google के server पर आपने जो भी पर्मिसन दिया है वह गूगल के सर्वर पर Upload होता रहता है. इस कारण  background में Data का उपयोग करता है और आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाते है.

वैसे तो SYNC जरूरी होता है लेकिन आप इसको बंध करते है तो फालतू के नोटिफिकेशन नहीं आएंगे और background में Data भी कम इस्तेमाल होगा. SYNC को आप मोबाइल के setting में जाकर बंध कर सकते है. और अपने नेट स्पीड फ़ास्ट कर सकते है.

internet settings kaise kare fast net speed ke liye

12. मोबाइल में Data Usage को Check करे ?

यदि आपका इंटरनेट धीमा चल रहा है  तो आप Mobile Data Usage को चेक करना चाहिए जिनसे पता चलता है की कोनसा App बैकग्रॉउंड में इंटरनेट Data का सबसे ज्यादा उपयोग करता है और आप उसे बैकग्रॉउंड में Data Use करने से रोक सकते है. इनसे इंटरनेट की स्पीड फ़ास्ट हो जाता है.

Data Usage को Check करने के लिए आप मोबाइल के setting में जाकर Data Usage में आप जिस भी App सबसे ज्यादा डाटा खर्च करता है उसके बेकग्रॉउंड डेटा को बंद कर देना है.

internet speed badhane ke liye mobile data usage check kare

13. मोबाइल में Network settings को Reset करे?

मोबाइल में इंटरनेट सही से काम नहीं रहा या net speed slow मिल रही  है तो आप अपने मोबाइल के network settings को Reset कर सकते है ऐसा करने से मोबाइल का network रिफ्रेश हो जाएगा और आपने कुस गलत इंटरनेट सेटिंग किया होगा तो दूर हो जाएगा. इस कारण मोबाइल में नेट की स्पीड फ़ास्ट हो जायेगी।

Network settings को Reset करने के लिए आपको मोबाइल के settings जाकर Reset Network settings को सर्च करना है. और उसमे जाकर Network settings को Reset कर सकते है.

mobile network settings reset

14 . इंटरनेट प्रोवाइडर को शिकायत करें ?

यह सब कारन के बाद भी मोबाइल में Slow Internet की Problem आ रही है आ रहा है तो आप इंटरनेट प्रोवाइडर यानि जिस भी कंपनी का Sim Use करते है उसको शिकायत कर सकते है. वह आपको जानकारी देगा की मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे फ़ास्ट करे?

आप Customer Care को अपनी प्रॉब्लम बता कर मदत ले सके है. यदि आप VI, Jio, Airtel का सिम यूज़ करते है तो आप 199 पर Call करके बता सकते है और  इन कंपनी के App पर जाकर भी शिकायत कर सकते है. 

15 . पुराने Device को Change करे?

यदि आप बहुत पुराने मोबाइल या कोई भी old Device का उपयोग करते है तो आपको अपने Device को change कर लेना चाहिए, क्योकि की पुराने मोबाइल Low Capacity और उसकी Network Strength की क्षमता भी कम हो सकती है. जिस कारण सही से नेटवर्क नहीं ले पाता और इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है.

इसलिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आप लेटेस्ट स्मार्टफोन का उपयोग करे जिसे 4G, 5G का सपोर्ट करता हो. आज के टाइम में बहुत सारे बजट स्मार्टफोन मार्केट में मिल जाते है. यदि आपका बजट है तो आप Device को Change कर  है.


इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए जरूरी बातें -  Increase Internet Speed

इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट करने के लिए आप निचे बताए कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग्स को हमेसा ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपके Internet Speed Increase यानि तेज हो जाए.

  • Network preference को आप हमेसा 4G या 4G LTE को सेलेक्ट करके रखना है.
  • अपने Device में मेमोरी स्तोरेंज को खाली रेक और सभी App को Update करके रखे.
  • Access point name यानि APN type को हमेसा default Setting पर सेट करके रखे.
  • मोबाइल में Background Apps को बंध रेक ताकि बैकग्राउंड में इंटरनेट use ना कर सके.
  • मोबाइल में हमेसा Lite और Fast Web Browser का ही उपयोग करे. और Mobile Fast Download manager का use करे.
  • इंटरनेट स्पीड कम होनी की थिति में फ्लाइट मोड को ऑन-ऑफ करके देखे.

इंटरनेट स्पीड से जुड़े सवाल और जवाब

1. Internet Speed क्या है

जवाब: इंटरनेट स्पीड क्या है तो में आपको बता दू की इंटरनेट की मदद से Data को Transfer करने या फिर Receive करने की Speed को इंटरनेट स्पीड कह सकते है.

2. Internet Speed कैसे काम करता है?

जवाब: इंटरनेट हमारे Devices में Wireless और फाइबर ऑप्टिक के माध्यम हम तह पहुंचाया जाता जाता है और इसकी स्पीड की क्षमता Bandwidth पर Dependent रहती है.

Conclusion:

दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना की Internet Speed  कैसे बढ़ाएं ? और इंटरनेट स्पीड फ़ास्ट करने 15 तरीको के बारे में, तो हम आसा करते है की आपको अच्छे से समज आ गया होंगे की Internet की Speed को कैसे बढ़ा सकते है. यदि आपको कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो निचे कमेंट में बता सकते है. हम जल्द से जल्द जबान देने का प्रयास करेंगे

इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं ? जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ जरूर Shere करे. आप हमसे जुड़ना चाहते है तो Facebook, Twitter, Telegram पर Follow कर सकते है और कोइ सवाल या सुजाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद.

कृपया करके comment box में कोई भी spam link ना डालें.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post