यह पोस्ट मे बताया गया है कि Instagram Reels Video Download कैसे करे? Without Watermark के, आपको नहि पता कि मोबाइल और कंप्यूटर मे Instagram से Video कैसे Download करे? तो यहा पर आपको Instagram Video Download करने के तरीके बताये है. जीनका उपयोग करके आप आसनी से Watermark के बीना Instagram Video Download कर सकते है.
Instagram Reels को दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और बहुत सारे लोग उपयोग करते हैं. इसलीए बहुत सारे यूजर्स इंस्टाग्राम पर अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटी की Photos और Video जैसी एक्टिविटी को जानने के लिए Follow करते हैं. उनकी Followers की संख्या बहुद जादा होती है. ऐसे मे आप Instagram Reels Download करना चाहते है. लेकिन आप Instagram के वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड नहीं कर सकते, यह फीचर Instagram App मे नही मिलता है.
लेकीन आप कीसी थर्ट-पार्टी App या Website का उपयोग करके Instagram Reels वीडियो को Online Download कर सकते है, बिना कीसी वाटर मार्क के. यहा पर आपको Instagram Video को Download करने का तरीका बताया है. इन तरीको से आसानी से विडियो डाउनलोड कर सकते है.
Mobile, Computer में Instagram Reels Video Download कैसे करे? without watermark
यदी आप Instagram Reels के Video को अपने मोबाइल की Gallery में Save या Download करने का प्रयास करते हैं. लेकीन फिलहाल Instagram App में कोइ भी ऑफिशियल Feature नहीं है, जिनक उपयोग करके Instagram Videos को अपने मोबाइल और कंप्यूटर मे Download कर सके. लेकिन आप Instagram Video Download करने का तरीका जानना चाहते है तो नीचे के Steps को Follow कर सकते है.
- Instagram Reels Video एनड्रोइड App से डाउनलोड कर सकते है.
- Instagram Reels Video Website के जरीये डाउनलोड कर सकते है.
Android App से instagram reels video download कैसे करे? without watermark
smartphone में instagram video download करने के लिये Google Play Store पर बहुत सारे Application मोजुद है जिना उपयोग करके आप अपने मोबाइल की Gallery में Video को Save या Download कर सकते है. लेकीन में आपको Story saver, video Download for Instagram App के बारे मे Step by Step जनकारी दुगा जिनसे आप Video Download कर सकते है.
Android App से download Instagram reels video-
स्टेप 1 - अपने मोबाइल मे Story saver, video Download for Instagram App को install करना है. इनको नीचे के Link से कर सकते है.
स्टेप 2 - अब Instagram से जो भी Video Download करना है उनके थ्री डोट पर Tap करके Copy link पर टेप करना है. Video का Link Copy हो जायेगा.
स्टेप 3 - उसके बाद Story saver, video Download for Instagram App को Open करना है और क्रोल करके निचे GOT IT पर टेप करना है.
स्टेप 4 - अब कॉपी किया गया Video link Past नहि होता तो Past कर देना है. जिनसे थोडा प्रोसेस होगा उसके बाद OK कर देना है. Video Download हो जायेगा. नही होता तो Download बटन पर टेप करे.
इस तरह आप Download पर Click करके कोइ भी reels video download कर सकते है. यह Video मे कोइ भी watermark नही दिखाय देगा.
Website से Instagram reels video download कैसे करे? without watermark
Instagram Reels Video को Website के जरीये भी अपने मोबाइल और कंप्यूटर मे download कर सकते है. यहा पर मैं आपको Website से Instagram video download करने के दो तरिके बताउगा. जिनका उपयोग करके आप आसानी से instagram के video को download कर सकते है. तो चलीये उन तरीको के बारे मे जानते है.
Website से download Instagram reels video-
⇨पहला तरीका
स्टेप 1 - पहले तो अपने मोबाइल मे Instagram App को Open करके जिस भी Video को Download करना चाहते है उसके थ्री डोट पर टेप करके Copy Link पर टेप करना है. जिससे Video का link Copy हो जायेगा.
स्टेप 2 - उसके बाद आपको instafinsta.com वेबसाइट को अपने Browser मे Open करना है. निचे के Link पर Click करके खोल सकते है.
स्टेप 3 - इसमें आपको कॉपी किया गया Video लिंक Past करना है और SEARCH पर Click करना है. जिससे थोदा समय लग सकता है.
स्टेप 4 - अब आप DOWNLOAD पर Click करके Video को Download कर सकते है.
Download पर Click करते ही मोबाइल कि गैलरी में instagram video Save हो जायेगी. यह Video मे कोइ भी Watermark नहीं आया होगा. इस तरीके से आप आसनी से Instagram Reels के किसी भी Video को Download कर सकते है.
स्टेप 1 - पहले तो अपने मोबाइल मे Instagram Reels App को Open करके जिस भी Video को Download करना है उसके थ्री डोट पर टेप करना है और Copy Link पर टेप करना है. जिससे Video का link Copy हो जायेगा.
स्टेप 2 - उसके बाद आपको iGram.io वेबसाइट को अपने Browser मे Open कर लेना है. निचे के Link पर Click करके खोल सकते है.
स्टेप 3 - इसमें आपको कॉपी किया गया लिंक Past कर देना है और Download बटन पर Click करना है. जीनसे थोडा प्रोसेस होगा.
स्टेप 4 - अब आप Download .mp4 पर Click करके Video को Download कर सकते है.
इस तरह आप instagram video को दोनो तरीको से Download कर सकते. यह विडीयो Without Watermark के सेव होता है.
Instagram Reels Video Download करने वाली Websites
उपर बताइ गइ Instagram Video Download करने वाली वेबसाइट काम नहीं करती हैं या कोइ भी Problem होति है तो मैं कुस और वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ. जीनका उपयोग करके instagram reels video download कर सकते है.
- W3toys.com
- En.savefrom.net
- Instadownloader.co
- Keeppost.com
- instasave.website
Nice information... Good job keep it up... Thanks for sharing. Biography
ReplyDeletethank you, really good writing,
ReplyDeletetiktok downloader