नमस्कार, यदि आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होगा जो शुरुआत में काफी मुश्किल हो सकता है इसलिए हम आपको इस लेख में 10+ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिन्हे अपना कर आप जल्द से जल्द अपने YouTube Channel पर 1000 सब्सक्राइबर का Criteria पूरा कर सकते है.
- किसी भी Photo पर गाना कैसे लगाएं ?
- किसी भी विडियो पर अपना फोटो या चेहरा कैसे लगाए ?
- किसी भी Photo पर अपना Photo कैसे लगाएं ?
लेकिन इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी तभी आप YouTube पर Famouse हो सकते है और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते है. हालांकि आज के समय में YouTube पर Competition काफी बढ़ गया है. इस कारण पहले 1k सब्सक्राइबर्स बढ़ाने में समय लग सकता है.
अगर आपको भी काफी समय होने के बाद भी YouTube Channel पर subscriber नहीं बढ़ रहे तो आपको इस लेख में माध्यम से हम आपको 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ? (1000 subscriber kaise badhaye) इसका पूरा जानकारी देने जा रहे जिसको अपने चैनल पर अपना कर बहुत जल्द सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है.
{tocify} $title={Table of Contents}
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ? (YouTube par Subscriber kaise badhaye)
आज के समय में YouTube पर 57.4 M YouTuber है और पैसे कमाने के लिए लोग हर दिन youtube पर लाखो करोडो वीडियो Upload करते है.
पर एक New YouTuber के लिए शुरुआत के 1k सब्सक्राइबर्स पूरा करना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि, शायद आप भी नहीं जानते होंगे की शुरुआत में YouTube वीडियो पर अधिक View लाकर यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? (youtube par subscriber kaise badhaye)
इसलिए अगर आप भी एक New Youtuber है और आपके भी subscribe नहीं बढ़ रहे तो आप यहाँ बताए गए तरीको से अपने यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है. वैसे तो सब्सक्राइबर बढ़ाने वाला ऐप (subscriber badhane wala app) भी मौजूद है.
#1. Keyword Research करके वीडियो बनाए
YouTube subscriber बढ़ाने के लिए आप अपने वीडियो के टॉपिक के releted Keyword Research जरूर करना चाहिए, इनसे आपको Idea हो जाएगा की लोग यूट्यूब पर सबसे ज्यादा क्या सर्च कर रहे है.
इसके अलावा आपको वीडियो में 3 से अधिक कीवर्ड का उपयोग करना है जो वीडियो के टॉपिक के releted हो तभी आपकी वीडियो सर्च में दिखाई देगी।
इसलिए आप Ahrefs, Ubersuggest जैसे Keyword Research Tools का उपयोग करके अपने टॉपिक के अनुसार Best और Trending Keyword Find कर सकते है. जिसे अपने Title, Description और Tag में दाल कर वीडियो में Views बढ़ा सकते है.
एक बार वीडियो में Views आने शुरू हो जाएंगे तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगेंगे। लेकिन आपको और भी बातो का ध्यान रखना होगा जिसको इस लेख में बताया है.
#2. Video के Title को अट्रैक्टिव रखे
अगर आप अपने YouTube video पर Organic Traffic यानी की वीडियो में Views लाना चाहते है तो आपको वीडियो का Title अट्रैक्टिव और Keyword Research करके रखना है.
YouTube Video के Title में ऐसा Keyword रखना चाहिए जिसे लोग यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च करते है और Description में आपको वीडियो में दिखाई गई जानकारी को शॉर्ट में लिख सकते है. जिनसे Youtube की SEO System समझ जाएगा की वीडियो किस टॉपिक पर बनाई है.
ऐसा करने से YouTube के वीडियो जल्दी से Search में लाता है और video को जल्दी से रैंक भी करवाता है. जिससे आपके चैनल पर youtube Subscriber भी बढ़ता है.
#3. Video Description मैं Popular Hashtags का उपयोग करें
Youtube पर Subscriber बढ़ाने के लिए Video Description में वीडियो के टॉपिक की जानकरी के साथ साथ #Hashtags का भी उपयोग करना चाहिए।
जिसमे आप वीडियो के टॉपिक से जुड़े #Hashtags के साथ कुछ Trending, Viral, Popular Etc.. Hashtags का भी उपयोग करना चाहिए।
ऐसा करने से ज्यादा Chance है कि आपकी वीडियो वायरल हो और Youtube channel Grow हो जाए. एक बार वीडियो Virile हो गई तो सब्सक्राइबर अपने आप बढ़ जाएंगे।
#4. Video में Tags का उपयोग करें
Youtube में वीडियो upload करते समय youtube studio में जाकर वीडियो में Tags जरूर लगाना चाहिए। आप जितने भी Popular और आपके वीडियो से रिलेटेड Tags है इसका उपयोग कर सकते है.
Tags Find करने के लिए आप कोई भी Keyword research Tools का इस्तेमाल कर सकते है. जिनसे आपको पता लग जाएगा का लोग YouTube पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते है और आपने Viral Tags Find कर लिया तो वीडियो वायरल भी हो सकता है.
इसके बाद आपके youtube channel पर 1000 subscriber और वॉच टाइम दोनों बहुत ही आसानी से बढ़ने लगेगा।
#5 . वीडियो का Thumbnail अच्छा और अट्रैक्टिव बनाएं
YouTube Video Thumbnail आपके वीडियो में Views और subscribe Gain करने यानि बढ़ाने में सबसे अच्छा रोल निभाता है क्योकि सबसे ज्यादा लोग Thumbnail देख कर ही वीडियो को देखते आते है.
इसलिए आपको Thumbnail बनाने में सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए और ऐसा Thumbnail बनाना चाहिए जो Attractive हो और दुसरो के Thumbnail से बेहतर और अलग बनाने का प्रयास करना है. सरुआत में थोड़ा Clickbait Thumbnail भी बना सकते है.
आप एक अच्छा और अट्रैक्टिव Thumbnail बनाने के लिए कोई भी Youtube Thumbnail Maker App या Website का उपयोग कर सकते है. आप चाहो तो Free में Canva पर भी थंबनेल बना सकते हैं.
#6. Video को social media पर Share करे
आपका social media platform जैसे - Facebook, Instagram, Twitter पर अकाउंट तो जरूर होगा अगर नहीं बनाया है तो आप अपने Youtube Channel के नाम से Social Media Site पर अकाउंट बना लेना है और जब भी आप YouTube पर वीडियो Upload करे तब वीडियो का Link Social Media पर Share कर देना है.
इससे आपको उन social media Site से आपके YouTube Channel के वीडियो पर Traffic आने लगेगा और follower के साथ साथ youtube Channel पर subscriber भी बढ़ेंगे।
#7. Video को अच्छे से Edit करे और फिर Upload करे
YouTube पर subscriber बढ़ाने के लिए वीडियो का Content जितना जरुरी है उतना ही Video को अच्छे से Editing करना भी जरुरी है.
क्योकि, अगर आपने वीडियो को अच्छे से Edit नहीं किया तो लोग आपकी वीडियो को बीच में ही छोड देंगे जिससे वीडियो का Bounce Rate ज्यादा हो जाता है और YouTube आपके वीडियो को सर्च में नीचे करने लगता है.
इसलिए अगर आप मोबाइल में वीडियो को एडिट करना चाहते है तो हमारा लेख Best Video Editing App For Youtube को पढ़ सकते है जिसमे आपको ऐसे 10 Video Editor App के बारे में बताया है जिनसे आप अच्छा वीडियो बना सकते है.
अगर आप कंप्यूटर में वीडियो एडिट करना चाहते है तो हमारा लेख Free Video Editing Software For PC को पढ़ सकत है जिसमे आपको 20 Video Editer के बारे में बताया है जिनसे आप without watermark के वीडियो एडिट कर सकते है.
#8. Trending Topic पर वीडियो बनाए
अगर आप एक New Youtuber है तो Trending Topic पर वीडियो बनाकर YouTube पर upload करना subscriber बढ़ाने का सबसे अच्छा और Best तरीका है.
क्योंकि, Trending Topic पर search Volume सबसे ज्यादा होता है और competition भी कम होता है इसलिए ज्यादा chance है की आपके Videos पर ज्यादा Views आए और 1k सब्सक्राइबर्स जल्द से जल्द पूरा हो जाए.
Trending Topic को आप Google Trends पर जाकर Find कर सकते है या फिर News Website पर जाकर अपने टॉपिक से जुड़ा Trending Topic खोज सकते है.
#9. Video की Size और लबाई का ध्यान रखे
आज के समय में लोग कम समय में ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है और छोटे वीडियो देखना पसंद करते है. लेकिन अगर आप एक Famous YouTuber है तो लोग बड़े वीडियो भी देखना पसंद करते है, पर शुरुआत आपको छोटे वीडियो ही बनाकर Upload करना है.
अगर वीडियो की लंबाई 5 मिनट या उससे कम रखते है तो लोग पूरा वीडियो देखेंगे और इनसे YouTube को लगेगा की लोग वीडियो पसंद कर रहे है और वह ज्यादा लोगो को suggest करेगा जिससे वीडियो पर ज्यादा Views आएंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।
#10.End Screen और एनोटेशन का उपयोग करें
एंड स्क्रीन और एनोटेशन आपके YouTube Channel subscribe बढ़ाने और वीडियो पर Views बढ़ाने का सबसे अच्छा फीचर कह सकते है जो आपके वीडियो के अंत में दिखाई देता है और इसमें आप call-to-action (CTA) element को Add कर सकते है जिससे लोग उस पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सके.
#11.Youtube Shorts पर शॉर्ट वीडियो बनाए
YouTube ने कुछ समय पहले ही Youtube Shorts को फीचर्स YouTube App में दिया है जिसे आप लोग काफी पसंद कर रहे है. जिसमे Instagram Reels की तरह ही 30 Second के Shorts Video बना सकते है.
यह फीचर्स नया होने के कारण YouTube से बहुत प्रमोट कर रहे, आपने देखा होगा की YouTube Trending पेज में अधिकतर Short Video ही देखने को मिलते है.
इसलिए सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए Youtube Shorts सबसे अच्छा तरीका है क्योकि, ऐसे वीडियो को बनानेमें ज्यादा समय भी नहीं लगता और जलती Viral होने के कारण subscriber जल्दी बढ़ जाते है.
यदि आप नहीं जानते की किस category पर सॉर्ट वीडियो बनाए तो आप हमारा लेख YouTube Shorts channel Ideas को पढ़ सकते है जिसमे 15 ऐसे टॉपिक के बारेमे बताया है जो जल्दी वायरल हो सकते है.
#12. Google Ads से YouTube वीडियो को प्रमोट करें
अगर आपको organic traffic नहीं मिल रहा है तो आप Google Ads के द्वारा अपने Channel को जल्दी Grow कर सकते है, हालांकि की यहाँ तरीका फ्री नहीं है फिर भी आप कुछ पैसे invest करके अपने चैनल को प्रमोट कर सकते है जिससे आपका वीडियो बहुत लोगों तक पहुंचता है और Views भी ज्यादा आते है जिससे Subscriber भी बढ़ते हैं.
इसके लिए आपको Google Ads में अकाउंट बनाकर और कुछ पैसे लगा कर video Promote कर सकते है. लेकिन आप अगर YouTube पर नए है तो वीडियो के Cantaint पर ध्यान देना चाहिए।
#13. अपने YouTube Channel की Community में एक्टिव रहे
आप अपने YouTube Channel के Create a post में जाकर पहली बार Community Tab के लिए Verification करना होता है और फिर आप youtube community tab का उपयोग कर सकते है.
जिसमें Creators Community posts का उपयोग करके अपने दर्शकों से जुड़ सकते हैं. Community posts में पोल, क्विज़ जो सिर्फ़ Android डिवाइस पर दिखाई देते है और GIF, Text, Images, और Videos का उपयोग करके Post बना सकते है.
फ्री 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए और क्या करना चाहिए ?
- हर वीडियो में आने वाले Comment का जवाब देना चाहिए।
- हो सके तो YouTube पर Daily video Upload करे।
- YouTube पर Video Upload करने का एक Fix Time रखे।
- आप वीडियो में सब्सक्राइब करने को ज़रूर कहे.
- YouTube में कोई एक Category पे Content बनाना चाहिए।
YouTube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए ?
- आपको अपने खुद की चैनल से Video नहीं देखने चाहिए।
- दूसरे की वीडियो को Copy करके सेम वीडियो Upload नहीं करना चाहिए।
- गलत तरीके से Subcriber बढ़ाने वाले App और Website का उपयोग नहीं करना चाहिए।
- वीडियो के Thumbnail में कुछ और लिखा है और वीडियो के अंदर कुछ है ऐसा नहीं करना चाहिए।
- वीडियो में गलत जानकारी देकर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ाने चाहिए।
FAQ
1. 1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?
उतर: में आपको पहले बता दू की YouTube सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता है, बल्कि आपके YouTube Video में आने वाले Ads आधार पर पैसा देता है. इसलिए वीडियो पर जितने ज्यादा Ads आते है उतने ज्यादा पैसे आने लगते है.
2. यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए ?
उतर: YouTube पर वीडियो बना कर पैसे कमाने के कई तरीके है. जिसमें से पहला तरीका Google Adsense है जिसे हर कोई उपयोग करके पैसे कमा रहा है और दूसरे तरीके में Sponsorship, Product Reviews आदि से अच्छा खासा पैसा कमा सकते।
3. 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Time पूरा करना क्यों जरुरी है ?
उतर: अगर आप आप 1 Years के अंदर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 Watch Time पूरा नहीं करते तो आप अपने YouTube Channel Monetize नहीं कर सकते यानी पैसे नहीं कमा सकते है.
Conclusion:
अब आपको पता चल गया होगा की 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं ?(1000 subscriber kaise badhaye) यानी की 10+ youtube channel पर subscriber बढ़ाने तरीके बताए है जिसे अपना आप आसानी से अपने 1k सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का WachTime पूरा कर सकते है. अगर subscriber बढ़ाने में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके बता सकते है. हम जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे।
10+ Useful YouTube Keyboard Shortcuts Keys in Hindi
Top 20 Use Google Search Tips बेहतर Search Result के लिए-तरीके
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है और कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box में बता सकते है. धन्यवाद
Please subscribe to my channel 1k
ReplyDeletehttps://youtube.com/@amarjitchaupal-ht7if
DeleteShabealam
ReplyDeleteYouTube subscriber banana hai
ReplyDeleteMujhe subscribe karvana hai apna channel 1k
ReplyDelete