नमस्कार, यदि आप भी Online Aadhar Card Download करने की सोच रहे है और आपको नहीं पता की आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? तो हम आपको बता दे की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है जिसका सबसे आसान तरीका आपको इस लेख में दिया है.
इतना ही नहीं आपने जो आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड किया है जिसमे पासपोर्ट लगा होता है और इसे ओपन कैसे करना है तथा मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले ? इन सब का जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगा तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े.
- PAN Card कैसे बनाएं मोबाइल से ? - Step by Step पूरा जानकारी
- Bank Balance कैसे Check करें ? - मिस्ड कॉल, SMS, Toll free Number
- 10+भारत में लोन कितने प्रकार के होते हैं ?
आज के समय में आधार कार्ड की जरुरत हर जगह होती है आपको तो पता ही होगा, लेकिन यदि आपने आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाया है और यह आपके एड्रेस पर नहीं आया है या आधार कार्ड खो गया है या गुम गया है तथा कट-फट गया है तो आप Online e aadhar Card Download करके उपयोग कर सकते है.
$ads={2}
e aadhar Card Download करने के कई तरीके के लेकिन में आपको सबसे आसान तरके बताने जा रहा हु. जिसको Step By Step फॉलो करके आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
{tocify} $title={Table of Contents}
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
UIDAI (Unique Identification Authority Of India ) की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, वर्चुअल आईडी के माध्यम से आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
जिसके के लिए आपका अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक यानि Register होना चाहिए तभी आप E Aadhar Download कर सकते है.
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निचे के आसान step को फॉलो करे:
Step 1: आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट My Aadhar पर जाए
इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के Browser में My Aadhar UIDAI Official वेबसाइट को खोल लेना है आप इसे निचे बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
$ads={2}
{getButton} $text={ link} $icon={link}
Step 2: Download Aadhaar के ऑप्सन पर क्लिक करे
My Adhaar की वेबसाइट ओपन करके, निचे की तरफ क्रॉल कारन है जहा Download Aadhaar का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे.
Step 3: इसमें आधार कार्ड नंबर वह Captcha कॉड भरे और Send OTP पर क्लिक करे.
इस स्टेप में आप जिस भी आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते है इसका Aadhar card Number या Enrollment ID या Virtuar ID भरना होगा और Captcha कॉड जैसा दिख रहा है सेम वैसा ही भरना है और बाद में Send OTP पर क्लिक कर देना है.
Step 4: अब जो OTP आया है उसे एंटर करें और Verify & Download पर क्लिक करें.
नोट: अगर आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘Do You Want a Masked Aadhaar’ के ऑप्सन पर टिक लगा देना है.
आपके आधार कार्ड से साथ लिंक मोबाइल नंबर पर UIDAI की तरफ से एक OTP का मेसेज आएगा, इस OTP को एंटर करके ठीक इसके निचे Verify & Download का ऑप्सन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
Step 5: वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जो PDF फॉर्मेट में पासवर्ड से सुरक्षित होगा इस PDF को खोलने के लिए पासवर्ड डालना होगा
यह पासवर्ड आपके आधार कार्ड में जो नाम है इसके पहले 4 अक्षरों और जन्म तारीख के Years (YYYY) का मेल होता है जिसका उदाहर आप निचे देख सकते है.
उदहारण:
Name: PARMAR SURESH XYZBirth Date: 01/01/1990
Password: PARM1990
Name: SAI KUMAR
Birth Date: 01/01/1990
Password: SAIK1990
Name: P. KUMAR XYZ
Birth Date: 01/01/1990
Password: P.KU1990
Name: PIA
Birth Date: 01/01/1990
Password: PIA1990
इस तरह से आप मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंट निकाल कर आधार कार्ड का प्रयोग कर हैं.
आधार कार्ड डाउनलोड करते समय ध्यान रखने वाली कुछ अन्य बातें
- अगर आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है यानि आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है तो आप अपना e aadhar card download नहीं कर सकते.
- ई-आधार को आप जितनी बार चाहे, उतनी बार फ्री डाउनलोड कर सकते है.
- मूल आधार कार्ड तरह अपने ई-आधार को कही भी प्रयोग कर सकते है.
- ई-आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के बाद, आपको उसे प्रिंट करने के लिए या ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना होगा.
- आधार कार्ड एक सुरक्षित डॉक्युमनेट होता है. इसे किसी अंजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहिए.
- यदि आप अपना आधार कार्ड खो देते हैं, तो आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर डुप्लीकेट कॉपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं या Online Aadhar PVC Card मगावा सकते है.
- आप अपने आधार कार्ड की जानकारी को ऑनलाइन या नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपडेट करावा सकते है.
FAQs (Aadhar Card Download)
1. मास्क्ड आधार क्या है?
उत्तर: मास्क्ड आधार एक ऐसा ई-आधार कार्ड है, जिसमें आपके 12 अंक के आधार नंबर के अंतिम 4 अंक ही दिखाई देते हैं, शुरूआके 8 अंक ‘XXXX-XXXX’ के रूप में होते हैं.
2. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या Document की आवश्यता हैं?
उत्तर: आपको अपना आधार कार्ड का नंबर या Enrollment ID या Virtuar ID अथवा पूरा नाम, पिता/पति का नाम, और साथ में आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यता होती है.
3. ई आधार कार्ड खोलने का पासवर्ड क्या है?
उत्तर: ई-आधार का पासवर्ड कैपिटल अक्षर में आपके नाम के पहले 4 अक्षरों और जन्म के वर्ष (YYYY) का मेल होता है.
4. क्या बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता हूँ?
उत्तर: नहीं, आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है.
Conclusion:
अब आपको पता चल गया होगा की अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?(aadhar card kaise download kare) और आधार पीडीऍफ़ फाइल को देखना या प्रिंट कैसे करना है. आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके बता सकते है. हम जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे.
- PDF Edit कैसे करें ? - Best Free PDF Editors 2023
- मोबाइल के सारे Contact Number को Gmail में कैसे Save करे ?
- Amazon Pay फुल KYC कैसे करें ? | CKYC और Doorstep Verification
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ Shere जरूर करे और कोइ सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद…