Computer के लिए Free Video Editing Software बिना watermark के

हेलो दोस्तो, यहा पर आपको Computer के लिए Free Video Editing Software बिना watermark के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी बताया है. जिनका उपयोग करके आप अपने Laptop और Computer में बिना watermark के Video Edit कर सकते है. ऐसे Best 20 Free Video Editor Software के बारे मे बताया है.

यदि आप अपने कंप्यूटर से फोटो से वीडियो बनाना या वीडियो एडिटिंग करना चाहते है. या आप एक YouTuber है तो अचे वीडियो बनाना चाहोगे जो देखने मे अचे लगे. एक अचा विडयो बनाने के लिये अचा Camera ही होना जरुरी नही, वीडियो अचा  बनाने के लिये एक Best Video Editor Software भी बहुत जरुरी है. जिनके मदद से एक अचा Video Edit कर सकते है.

computer ke liye free video editing software without watermark

Internet पर ऐसे कइ सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिससे आप वीडियो एडिटिंग कर सकते है. ऐसे कइ Video Editor Software Free है तो कइयो को  पैसे देकर खरीद सकते  है. लेकिन मे आपको  20 Computer के लिए Free Video Editing Software के बारे मे बताने वाला हु. इन सॉफ्टवेयर का इ्न्तमाल करके आप बिना Watermark के Video Edit कर सकते है.

Computer के लिए 20 Free Video Editing Software बिना watermark के

इन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप बिना watermark के वीडियो बना सकते है. तो चलिते उस Video Editing Software  के बारे मे जानते है.

1. Windows Movie Maker

यह windows Computer मे पहले से ही होता है यदी आपके Computer मे नही है तो आप निचे Download पर Click करके Software को Download कर सकते है. यह वीडियो एडिटर का इंटर फेस भी सिंपल है और उपयोग करने मे भी आसन है.

यह Video editor Software जादा प्रोफेसनल तो नहीं है लेकिन आप इसमे Simple Video बना सकते है और  Photo को जोड़कर sideshow बना सकते है. इसके अलावा Music, Visual Effects आदि वीडियो मे Add करके एक अचा वीडियो बना सकते है.

Minimum System Requirements:

  • OS - Microsoft Windows XP, Vista, 7, 8, 8.1 और 10
  • Processor - 1GHz Intel / AMD processor
  • RAM - 256MB RAM 
  • Free memory - 300MB space for installation
  • Graphic Card - VGA (800x600) resolution, 16-bit graphics card or higher

2. VSDC Free Video Editor

VSDC Free Video Editor एक मुक्त और बेस्ट वीडियो एडिटर है. जिसमे आप सभी प्रकार के वीडियो एडिट कर सकते है. यह वीडियो एडिटर में आप आसानी से वीडियो के अनचाहे पार्ट को हटा सकते है और Music, Effects आदि को भी वीडियो में Add कर सकते है. 

इसमे Video Editing ने लगता बहुत सारे काम कर सकते है . जीनका उपयोग करके आप एक अचा वीडियो बना सकता है. इनको इन्टरनेट पर्थी फ्री में  Download कर सकते है आप चाहो तो निचे बटन पर क्लिक करक भी Download कर सकते है.

Minimum System Requirements:

  • OS: Windows XP SP3 / Vista / 7 / 8 और 10
  • Processor: 1.5 GHz Intel, AMD processor or higher
  • RAM: 512Mb RAM video editing software
  • Free memory: 300 MB space for installation

3. Free Video Editor

Free Video Editor भी एक आसन और best Video Editor है. इसमे भी आप वीडियो को crop, effects, filters कर सकते है. और इसका यूजर इन्टर फेस भी simple है. जिसमे आप आसानी से वीडियो को Edit कर सकते है.

इसमे दिकत की बात यह है की फ्री वरज का उपयोग करने से वीडियो में watermark देखने को मिलता है. लेकिन इसमे आप बहुत सारे filters और  effects लगा कर वीडियो बना सकते है और यह बहुत सारे file formats को भी सपोर्ट करता है.

Minimum System Requirements:

  • OS: Windows XP / Vista / 7 / 8 और 10
  • Software size: 51 MB 

4. Movica

Movica एक सरल ग्राफिकल में Video Edit करने का software है. इसमे आपको एक वीडियो से कई भागों को बताने या हटाने, कॉपी, पेस्ट और फाइन ट्यून करने और उन्हें एक साथ जोड़ने की अनुमति देता है.

इसमे आप बहुत सारे formats जैसे wmv, .flv, .rm और .mpg वीडियो फ़ाइल को Edit करने की अनुमति देता है. और साथ ही बहुत सारे keyboard shortcut देता है जिनसे आप आसानी से Video Edit कर सकते है.

Minimum System Requirements:

  • OS: Windows Vista / 7 / 8 और 10
  • Software size: 1.5  MB

5. Openshot

Openshot एक Simple और powerful free Video Editing Software है. इनमे भी बाकी वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर की तरह वीडियो को Trim, 3d animated, Title Editor, video effect आदि कर सकते है. और वीडियो को अच बना सकते है.

Instagram reels जैसे प्लेटफोर्म के लिए Slow Motion वीडियो  और Time Effects भी लगा सकते है. और यह 70+ भासा को सपोर्ट करता है. इनका Interface भी Simple है. इसको आप आसानी से Use कर सकते है.

Minimum System Requirements Openshot :

  • OS: Windows Windows 7 / 8 / 10+ / Mac Os और  Linux
  • Download Software size: 130.56 MB

6. Mewa Film

Mewa Film एक लाईटवेट Freeware Video editing Software है. इनामें  आप वीडियो के कुस पार्ट को आगे या पीछे लेजाना चाहते है तो आप Simple Drag और Drop करके लेजा सकते है और किसी भी वीडियो के किसी भी पार्ट को डिलीट सकते है.

इनमे आप Photo से वीडियो बना सकते है. यह सोफ्टवेयर  JPG, BMP, PNG, GIF, TIFF जैसे फ़ाइल formats को सपोर्ट करता है और 2D/3D दृश्यों को जोड़ने के लिए फ़्लोचार्ट के साथ काम करता है.

System Requirements Mewa Film:

  • OS: All Windows
  • Download Software size: 8.1 MB

7.  Video Spin

Video Spin एक video और sound editing tool है जिनका उपयोग करना बहुत आसन है. यह एक powerful या professional Video editor नहीं है लेकिन सामान्य लोगो की जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी है.

यह एक  best free video editing Software है इसमें आप Photo और Video को जोड़कर एक अचा वीडियो बना सकते है. लेकिन trial वर्जन expires होने के बाद आप mp4 और popular फ़ाइल कोड्स को रूपांतर नहीं करता है.

System Requirements Video Spin:

  • OS: Windows Vista
  • Download Software size: 162 MB 

8. Blender

Blender एक open source 3D Video editor software है. जिसे कोई भी उपयोग कर सकता है. इसमें वीडियो एडिट करते समय 3D ग्राफिक भी वीडियो मे Add कर सकते है, वीडियो मे special effect देकर वीडियो बना सकते है.

इसके अलावा भी वीडियो edit करने के लिये बहुत कुस कर सकते है और फ्री मे एक अचा वीडियो बना सकते है. 

Minimum System Requirements:

  • OS: Microsoft Windows 7 / 8.1 / 10 / macOS / Linux
  • Processor: 64-bit dual-core 2Ghz CPU with SSE2 support
  • RAM: 4 GB RAM
  • Download Software size: 170+  MB 
  • Graphics Card: Graphics card with 1 GB RAM, OpenGL 3.3

9. StoryBoard Pro

StoryBoard Pro एक Best Video Animated Editing Software है एक बढ़िया एनिमेटेड स्टोरी बनाने के लिये, इसमे एइसे Tools दिए गये है की हम किसी भी वीडियो मे Text, Title आदि दल सकते है. यह वीडियो एडिटर मे Video, photos और music भी Add कर सकते है.

Minimum System Requirements:

  • OS: Windows 10 (64-bit)  / Mac Os 
  • Processor: 2.0 GHz Intel Core i3 processor or higher
  • RAM: 4 GB RAM
  • Free memory: 710 MB 
  • Graphics Card: NVIDIA fully supporting OpenGL with 512 MB RAM

10. DebugMode Wax

Wax एक बहुत ही अचा Video Editing Software है. इनमे वीडियो मे special effect दल सकते है और 2d 3d effect बड़ी आसानी से वीडियो मे दिया जा सकता है. इनकी सबसे बढ़िया बात यह है की यह बिलकुल free Video Editing Softwere है.

System Requirements DebugMode Wax :

  • OS: All Windows
  • Download Software size: 2.58 MB 

11. Avidemux

Avidemux एक free और Simple Video Editor Software है. जिसमे आप बेसिक वीडियो बना सकते है जैसे वीडियो को crop, cut, और edit वगरे वीडियो एडिटिंग कर सकते हो. यह सोफ्टवेयर AVI, MPEG, MP4 और ASF आदि फ़ाइल को Saport करता है. इसको आप आसानी से Use कर सकते हो.

System Requirements Avidemux :

  • Platform: Windows
  • Download Software size: 37 MB 

12. AVITricks classic

AVITricks एक आसन और Freeware Video Editor है. जिसमे हम वीडियो का preview करके देख सकते है. इसमे हमें timeline भी मिलती है जिसपर हम वीडियो को लाकर अलग अलग  timeline मे Add करके video edit कर सकते है.

System Requirements Avidemux :

  • OS: Windows 7 32-64 bit / Vista / XP
  • Download Software size: 1.1 MB 


13. Zwei-Stein Video Editor

यदि आप एक एसा वीडियो बनाना चाहते है जिसमे बहुत सारे फोटो और sound clips हो तो आप Zwei-Stein video editor क उपयोग कर सकते है. यह वीडियो एडिटर मे 64 effect भी मिल जाते जिनको  video edit करते वक्त उपयोग कर सकते है.

System Requirements:

  • OS: All Windows computer
  • Download Software size: 3.25MB

14. AVI Trimmer

AVI Trimmer एक Freeware video editor और fast वीडिओ को एडिट कर सकते है. इसमें वीडियो की quality खाए बीना वीडियो को Cut और edit कर सकते है. और audio की भी हटा सकते है. वीडियो को एडिट करने के बाद वीडियो का formate भी बदल सकते है.

System Requirements AVI Trimmer:

  • OS: Windows XP / 2000 / 2003 / Vista / 7 / 8  और 10
  • Download Software size: 53.19 MB 
  • DirectX 8.0 Runtime or higher

15. VirtualDub

VirtualDub एक video recorder और processing utility यानि video editor है. इन सोफ्टवेयर को कोई नही free मे Use कर सकता है. क्योकि की यह एक open source Software है. इस आप बड़ी फ़ाइल को आसानी ने edit कर सकते है और उसे AVI और  MPEG-1 format बना सकते है.

System Requirements VirtualDub:

  • OS: Windows XP / vista / 7  32-63 bit
  • Download Software size:1.81 MB 

16. DVDVideoSoft Free Studio

DVDVideoSoft मे वीडियो एडिटिंग के अलावा भी बहुत कुस कर सकते है. Video Edit करने के बाद आप उसे  DVD मे भी burn कर सकते है. और इसी के साथ video और audio का format भी बदल सकते है. यह Studio मे आप YouTube वीडियो Converter, Download आदि  बहुत कुस कर सकते है.

System Requirements:

  • OS: Windows 
  • Download Software size: 58.4 MB

17. AVIedit

AVIedit मे हम बड़ी आसानी से वीडियो एडिट कर सकते है और Frame बाई Frame वीडियो एडिट कर सकते है. यह सोफ्टवेयरकी एक खास बात यह है की इसमें हम Video Compress भी कर सकते है.इसका यूजर्स इंटरफेस भी simple है.

System Requirements AVIedit:

  • OS: All Windows 
  • Download Software size: 1.3 MB

18. DVD Knife

DVD Knife एक बहुत की Simple और free Tools है. इसमे Video Edit करने के लिये Video को starting और end पोइट तक Select करना होता है, .फॉर जैसे ही Save करते हो तो Computer मे Save हो जाता है. बस इतना ही काम है इसका, लेकिन यह बहुत ही fast DVD cutter  है.

System Requirements AVIedit:

  • OS: Windows  xp / vista / 7 / 8
  • Download Software size: 1.3 MB

19. Jahshaka 

Jahshaka एक offline playback video editing Software है. इसका उपयोग करके आप वीडियो मे special effect सकते है. यह एक professional video editor तरह Hollywood मे effect डालने के लिये भी Use किया जाता है.

System Requirements Jahshaka:

  • OS: Windows / Linux / Mac Os
  • Download Software size: 174 MB

20. LightWorks

LightWorks powerful video editing software है. इसमे 4k तक की वीडियो एडिट कर सकते है और वीडियो multiscreen, effect आदि add कर सकते है, इसमें आप एक प्रोफेसनल वीडियो बना सकते है. इसको आप फ्री मे भी Use कर सकते है और खरीद भी सकते है.

Minimum System Requirements:

  • OS: Windows 7 / 8 / 8.1 / 10 / Mac Os / Ubuntu / Lubuntu / Xubuntu 
  • Processor: Intel i 7 chipset, fast AMD chipset
  • RAM: 3GB RAM or higher
  • Free memory: 200 MB 
  • Graphic Card: NVIDIA cards K1200, K2200, K4200 and K5200

नोट: यहा पर बताये गये Video Editing Software मेसे आप किसी भी सोफ्टवेयरक उपयोग कर सकते है. इनमेसे कुस सोफ्टवेयर फ्री नहीं है लेकिन आप इसके ट्रायल वर्जन का Use कर सकते है और बहुत सारे सोफ्टवेयर free है जिनका Use करके आप बिना watermark के Video Edit कर सकते है.

Conclusion:

में आसा करता हु की यह  20 best Free Video Editing Software आपको पसंद आये होगे. यह Video Editing Software को आप Windows 7, Windows 8, Windows 10, Linux, Mac Os आदि मे Use कर सकते है. इनमे कुस ऐसे भी Free Video Editor है जो बिना watermark के वीडियो बनाते है. इन सोफ्टवेयर से जुडा कोई सवाल हो तो कमेन्ट मे बता सकते है.

नए पोस्ट की नोटिफिकेस के  लिये आप Facebook, Twitter, Telegram पर Follow कर सकते है और यह पोस्ट को Social Network पर Share जरुर करे. आपका कोइ सवाल या सुजाव हो तो मुजे Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद.

कृपया करके comment box में कोई भी spam link ना डालें.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post