Google Input Tools Download और Use कैसे करे? | Offline Typing

हेलो दोस्तो यह आर्टिकल मे हम आपको Google Input Tools की पूरी जानकारी देने वाले है. यदि आप नहीं जानते की Google Input Tools क्या है?, Google Input Tools के फायदे क्या है? और Google Input Tools Download कैसे करें? आदि जानकारी यहा पर विस्तार से बताया है. की कैसे आप Offline Google Input Tools Download करके अपने कंप्यूटर मे हिंदी Typing कर सकते है.

Google Input Tools को गूगल हिंदी कीबोर्ड और google hindi Typing Tools के नाम से भी जानते है. गूगल इनपुट टूल को Offline और ऑनलाइन आसानी से Typing करने के लिये उपयोग कर सकते है. यह टूल हिंदी, गुजराती, उर्दू सहित 22 भाषाओं को यह टूल support करता है. 

Google Input Tools Download and install

में आपको बता दू की Google Input Tools को कुछ वर्षों पहले बंद कर दिया है इसलिए इसे आप ओफिसियल Website पर थी Download नहीं कर सकते. लेनिन यहा पर  हिंदी Google Input Tools Download करने की लिंक दिया जिसे आप आसानी से Google hindi Input Tools download करके उपयोग कर सकते है.

Google Inputs Tools क्या है?

Google Inputs Tools एक ऐसा टूल है जिससे 20 भारतीय भाषाओं में टाइपिंग कर सकते है. जिसको Google ने बनाया है. यह गूगल इनपुट टूल्स 22 भाषाओ को support करता है. हिंदी, गुजराती, उर्दू सहित 22 भाषाओं मे  इस tool का उपयोग करके आसानी से किसी भी भाषा में टाइपिंग किया जा सकता है. यह टूल्स English Keyboard की भाषा से Automatic दूसरे भाषा मे टाइपिंग कर देता है.

जैसे की यदि आपको हिन्दी में “आप कैसे हो” लिखना है तो आप इस टूल का उपयोग करके keyboard मे “aap kaise ho” टाइप करना है, तो यह automatic हिन्दी में “आप कैसे हो” टाइप करके देगा.  

गूगल के द्वारा बनाया गया Google Input Tools को आप कई तरह से उपयोग कर सकते है, इनको आप  download करके ऑफ़्लाइन Use कर सकते है और आप चाहे तो ऑनलाइन भी Use कर सकते है. यह इनपुट टूल बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है.

Google input tools for Windows कंप्यूटर, लैप्टॉप में Use करने के लिये download करके इंस्टॉल करना पड़ेगा. तो अब हम जानते है की Hindi Google Input Tools Offline Installer Download कैसे करे? और इसे किस तरह से इंस्टॉल कर सकते है.

हिंदी Google Input Tools Download

यफी आप अपने Windows computer मे हिंदी मे टाइपिंग करना चाहते है तो उसके लिये आपको Google Hindi Input Tools download करके इंस्टॉल करना होगा. Google Hindi Input Tools को निचे लिंक से download कर सकते है.

{getButton} $text={download} $icon={download}

हिंदी Google Input Tools कैसे Install करें?

Google hindi Input Tools Install करने के लिये आपको दो सॉफ्टवेयर की फ़ाइल अपने कंप्यूटर मे इंस्टॉल करनी होगी एक Google Input Tools की मेन सॉफ्टवेर और दूसरा Google Input Tools हिंदी भाषा का सॉफ्टवेर जिनको आप ऊपर से download कर सकते है यह दोनों सॉफ्टवेर उस zip फ़ाइल मे मिल जायेगे.

स्टेप 1 - सबसे पहले आपने ऊपर से जो भी zip फ़ाइल download किया है उसको डबल क्लिक करके zip फ़ाइल open कर लेना है. और उसमे से पहली सॉफ्टवेर जिसका नाम GoogleInputTools.exe है उस पर डबल क्लीक करना है.

how to download google input tools in hindi


स्टेप 2 -  जिससे user account controller की विंडोस खुलेगी उसमे "Yes" कर देना है जिससे सॉफ्टवेर इंस्टॉल होना सुरू हो जाएगा उसमे थोड़ा समय लग सकता है.

google input tools install kaise kare ?


स्टेप 3 - इंस्टॉल खतम होने के बाद Yes, Reboot now पर टिक करके Finish पर क्लिक करना है जिससे कंप्यूटर Restart होगा यानि बध होकर सालू होगा.

नोट- कंप्यूटर को Restart करना जरूरी है तभी आप दूसरा सोफ्टवेर इंस्टॉल कर सकते है.

google input tools offline installer


स्टेप 4 - अब आपको फिरसे उसी zip फ़ाइल से दूसरे सॉफ्टवेर जिसका नाम है GoogleInputHindi.exe को डबल क्लिक करना है.

computer me hindi typing kaise kare


स्टेप 5 - जिनसे user account controller की विंडोस खुलेगी उसमे Yes कर देना है जिससे वह सॉफ्टवेर इंस्टॉल होना सुरू हो जाएगा उसमे थोड़ा समय लग सकता है और इंस्टॉल होने के बाद Finish पर क्लिक कर देना है.

google-hindi-input-latest-version-download


यह Google hindi Input Tools आपके कंप्यूटर के Taskbar के  राईट साइड में EN लिखा होगा EN पर क्लिक करके Hindi (India) को सेलेक्ट करना है. अब आप हिंदी मे टाइपिंग कर सकते है.

google input tools  use kaise kare


इस तरह से आप Google Hindi Input Tools का offline version अपने कंप्यूटर के Windows XP, 7, 8 और 10 में download और install कर सकते है. 

Google Input Tools कैसे उपयोग करें?

google Input Tools को आप Online और offline तरीके से अपने कंप्यूटर मे उपयोग कर सकते है. लेकिन Hindi google Input Tools Offline कैसे उपयोग करे? उसके बारे मे हमने ऊपर बताया है. अब आपको online google Input Tools कैसे उपयोग करे उसकी जानकारी देगे.

Google Input Tools Online कैसे उपयोग करे?

Google Input tool का online उपयोग  करने के लिये आपके पास इंटरनेट होन जरुरी है तभी आप उपयोग कर सकते है. यदि आपको english हिंदी के अलावा भी अलग अलग भाषा मे टाइप करने की जरूरत पड़ती है तो आप यह Tool का उपयोग कर सकते है क्योकि इसमें बहुत साड़ी भाषा मे टाइपिंग कर सकते है.

Online Google Input Tools Use-

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको Google Input Tool की वेबसाइट को खोल लेना है आप निचे की पर लिंक करके वेबसाइट को खोल सकते है.


स्टेप 2 - उसके बाद आप जिस भी भाषा मे टाइप करना चाहते है उस  भाषा को सुन लेना है जिनसे आप उस भाषा मे टाइप कर सकते हैं. निचे फोटो मे आप देख सकते है जिसमे हिन्दी भाषा टाइप कर सकते है.

google input tools online  use kaise kare

Google Input Tools के फायदे क्या है?

  1. यह गूगल इनपुट टूल्स अलग अलग 22 भाषा को Support करता है.
  2. यह टूल्स को आप download करके ऑफलाइन उपयोग कर सकते है इंटरनेट की जरूरत नहीं होती है.
  3. इन टूल्स को उपयोग करने के लिये कोई सॉफ्टवेर खोलने की जरूरत नहीं होती, आप इस टूल्स की भाषा को बदल कर कही भी टाइपिंग कर सकते है.
  4. यह टूल्स से टाइपिंग करते समय हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा के मिलते जुलते शब्द  को भी दिखाता है.
  5. यह टूल्स मे हिन्दी टाइपिंग करने के लिये आपको Hinglish टाइप करना होता है जैसे आप “kya hai” तो यह टूल्स  “क्या है” टाइप करता है.
  6. यदि आपने हिन्दी को  सेलेक्ट किया है और English में लिखना चाहते है तो  Ctrl + G Shortcut का उपयोग कर सकते है
  7. यह टूल्स मे Ctrl + k से आप Character Picker को खोल सकते है. 

Google Input Tools सवाल और जवाब ?

1. Google Input Tools से केतली भाषा मे लिख सकते है?

जवाब: Google Input Tools Offline Installer Download करके विभिन्न 22 भाषा मे टाइपिंग कर सकते है हिंदी, गुजराती, संस्कृत, कन्नड़, अरबी, बंगाली, फारसी, ग्रीक, हिब्रू, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, रूसी, सर्बियाई, सिंहल , तमिल, तेलुगु, तिग्रीन्या, अम्हारिक  और उर्दू।

2. Google Input Tools को किस devices मे उपयोग कर सकते है?

जवाब: यह टूल्स को आप मोबाइल, कंप्यूटर और MaceOs मे उपयोग कर सकते है. कंप्यूटर मे आप windows xp, windows 7, windows 8. Windows 10 और windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मे Use कर सकते है और आप इसको ऑनलाइन भी उपयोग कर सकते है.

3. Hindi kruti dev फोर्ड मे Google Input Tools से लिख सकते हैं?

जवाब: यह टूल्स आप kruti dev फॉन्ट मे नहीं टाइप कर सकते यह सिर्फ मंगल फॉन्ट को Suport करता है.

4. क्या Google Input Tools Free हैं?

जवाब: जी हां, google Input Tools को आप free download करके उसका उपयोग कर सकते है.

Conclusion:

में आसा करता हु की आपको Google Input Tools के बारे मे पूरा जानकारी मिल गया होगा की Google Input Tools Download कैसे करे ? और Google Hindi Input Tools कैसे Install करे ?. और  इसके अलावा भी बहुत कुस Google Input Tools की जानकरी बताया है. जिसकी मदद से आप कंप्यूटर मे यह टूल्स को बड़ी आसानी से उपयोग करके Offline Typing  कर सकते है.

नए पोस्ट की नोटिफिकेस के पाने के लिये आप हमें Facebook, Twitter, Telegram पर Follow कर सकते है आपका कोइ सवाल या सुजाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद.

कृपया करके comment box में कोई भी spam link ना डालें.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post