COVID -19 Vaccine Certificate कैसे Download करें? । आसान तरीका

हेलो दोस्तो यदी आपको नही जानते कि Covid 19 Vaccine Certificate कैसे Download करें? तो मे आपको Official Website CoWin और Whatsapp के जरीये Covid 19 Vaccination Certificate Download करने का तरीका बताउगा. इन तरीको से आप Mobile Number का उपयोग करके आसानी से vaccine Certificate pdf Download कर सकते है, तो चलीये जानते है.

भारत में दो तरह की COVID-19 Vaccine लगाई जा रही है, एक Covexin जो की भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई और दूसरी Covishield को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा बनाई गई है. यह जानना बेहद जरूरी है कि COVID 19 से बचने के लिये Vaccine के दो डोज़ लगाये जाते है.

covid-19-vaccination-certificate-kaise-Download-kare

इनमें से कई लोगों को Vaccine का पहला डोज लग गया है और कईयों को दोनों डोज लग गए हैं. कोरोना कि Vaccine लगवाने के बाद Certificate दिया जाता है, इन Certificate को आप CoWIN वेबसाइट और Whatsapp के माध्यम से Vaccination Certificate PDF के रुप मे Download कर सकते है. तो हम आपको तरिका बताते हैं

Covid-19 Vaccine Certificate कैसे Download करें?

आपने करोना वायरस की वैक्सीन लगवा लि है, तो वैक्सीन लगवा ने के बाद Certificate Download करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि कई जगहों पर Vaccination का Certificate जरूरी बन गया है. ऐसे मे यहा पर दो तरीको से Certificate को Pdf मे Download कर सकते है.

  1. Website के जरिए Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते है
  2. Whatsapp के जरिए Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते है

Website के माध्यम से Covid Vaccine Certificate कैसे Download करें?

यदी आप Website के जरिए Vaccination Certificate Download करना चातते है, तो CoWin.gov.in  वेबसाइड का उपयोग कर सकते. इनके लीये आप निचे के आसन स्टेप को फोलो करके Certificate Download कर सकते है.

➡Download Vaccine Certificate from Website

स्टेप 1 - आपको अपने मोबाइल या कोम्प्यूटेर मे किसी भी वेब ब्राउजर को खोल लेना है और उसमे selfregistration.cowin.gov.in लिंक को Open करना है. आप नीचे के बटन से खोल सकते है.

{getButton} $text={Click link} $icon={link}

स्टेप 2 - उसमे अपना Mobile Number डालना है, जो आपने Vaccine के रेजिट्रेसन के समय दिया था. उसके बाद Get OTP पर क्लिक करना है

how to download vaccine certificate by mobile number


स्टेप 3 - जीससे आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उस OTP को एंटर करने के बाद Verify & Proceed पर क्लिक करना है.

cowin certificate download free


स्टेप 4 - उसके बाद आप Dose 1 और 2 के प्रमाणपत्र को Certificate बटन पर क्लिक करके Vaccine Certificate को PDF मे Download कर सकते है.

covid-19 vaccine certificate download in india


इस तरक से CoWin वेबसाइड से अपना Covid 19 Vaccine Certificate Download कर सकते है. अब जानते है Whatsapp के माध्यम से Vaccine Certificate कैसे Download करें ?

Whatsapp के माध्यम से Covid Vaccine Certificate कैसे Download करें?

COVID Vaccine Certificate को लोग आसानी से डाउनलोडकर कर सके, उसके लिये भारत सरकार ने सभी के लिए MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp मे चालु किया है. उसमे आप निचे के सिंपल स्टेप को फॉलो करके  Vaccination Certificate को Download कर सकते है.

➡Download Vaccine Certificate from WhatsApp

स्टेप 1 - अपने मोबाइल मे MyGov के के नाम से +91 9013151515 फोन नंबर को सेव करना है.

vaccine certificate mobile number se download kaise kare


स्टेप 2 - WhatsApp खोलकर चैट लिस्ट में  MyGov नाम सर्च करना है और उसका चैट खोल लेना है.

Covid vaccine certificate download PDF free


स्टेप 3 - उसमे Download certificate टाइप करके मेसेज Send करना है जिससे WhatsApp चैटबॉट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नबर पर एक OTP भेजेगा.

Covid 19 Vaccination Certificate Download in hindi


स्टेप 4 - उस OTP को चेट बोक्स मे टाइप करके मेसेज Send करता है. फिर चैटबॉट एक मेसेज भेजेगा जिसमे आपका नाम लिखा होगा.

covid-19 certificate download karane ka tarika


स्टेप 5 - अब फिरसे चेट बोक्स मे 1 टाइप करके मेसेज Send करना है. जिनसे चैटबॉट Covid-19 Vaccine Certificate भेजेगा उस पर Click करके  PDF मे Download कर सकते है.

How to Download Covid Vaccine Certificate through Whatsapp


इस तरह से आप Whatsapp से अपना Vaccination Certificate Download कर सकते है. अगर आपको Whatsapp चैटबॉट सर्वर कोइ Error दिखाता है, तो आप आधिकारिक वेबसाइड CoWIN पर जा सकते है या आरोग्य सेतु App को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल करके Covid-19 Vaccine Certificate Download कर सकते है.

Conclusion:

में आसा करता हु की आपको समझ में आ गया होगा की अपना Covid-19 Vaccine Certificate कैसे Download करें? इस पोस्ट मे Vaccine Certificate Download करके दो आसन तरीके बताए है. जिनका Use करके Certificate को Download कर सकते है. इन तरीको का उपयोग करने  मे कोइ प्रोब्लेम हो रहा हो तो कोमेंट मे बता सकते है.

ऐसे ही जानकारी के लिये आप Facebook, Twitter पर Follow कर सकते है और इसको Social Network पर Share जरुर करे. आपका कोइ सवाल या सुजाव हो तो मुजे Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद.

कृपया करके comment box में कोई भी spam link ना डालें.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post