नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको Mobile se Print Kaise Nikale यानि मोबाइल से प्रिंट आउट लेने का तरीका बताने जा रहे है. अगर आप नहीं जानते की मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले तो इस पोस्ट के माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीके से मोबाइल से प्रिंट आउट लेना सिख जाएगे.
अगर आप एक smartphone का इस्तेमाल करते है और अक्सर किसी न किसी Photo, Document या PDF आदि की प्रिंट आउट लेने की जरुरत पड़ती है, तो आप अपने printer से Mobile Connect करके किसी भी Document का प्रिंट निकाल सकते है.
- Online Shopping करते समय पैसे कैसे बचाएं?
- फॉर्मेट Mobile से पुरानी Photo कैसे Recover करे?
- इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं ? -जानिए आसान तरीके
अगर आपको नहीं पता की मोबाइल से Printer कैसे Connect किया जाता है और कोई भी Document का मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले तो इस पोस्ट में आपको मोबाइल से प्रिंट निकालने का तरीका बताया है इस तरीके से आप कोई भी प्रिंटर से प्रिंट निकाल सकते है.
मोबाइल से प्रिंट कैसे निकले - How to Print from Mobile
इंटरनेट पर मोबाइल से प्रिंट निकालने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे, लेकिन इनमे से ज्यादा तर तरीके All Printer पर काम नहीं करते, परंतु यहाँ जिस तरीके के बारे में बताया है इन से आप किसी भी प्रिंटर से आसानी से प्रिंट निकाल सकते है.
ज्यादा तर मार्केट में दो तरह के प्रिंटर मिल जाते है पहला तो USB वाला और दूसरा wireless यानि WiFi वाला इन दोनों ही प्रिंटर से किसी भी डॉक्युमेंट का मोबाइल से direct print निकाल सकते है, यह दोनों तरके यहाँ बताए है.
अगर आप USB वाले प्रिंटर से प्रिंट आउट निकाल ना चाहते है तो आपको OTG केबल की जरुरत पड़ेगी जो आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोबाइल की शॉप से खरीद सकते है, फिर मोबाइल और प्रिंटर को OTG केबल के जरिए कनेक्ट करके मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते है.
अगर आप मोबाइल से wireless यानि केबल के बिना प्रिंट आउट निकालना चाहते है तो आपके आप WIFI सपोर्ट करने वाला प्रिंटर होना चाहिए, जो USB से थोड़ा मेहगा होता है. इनमे भी मोबाइल से प्रिंट निकाला जा सकता है.
👉 मोबाइल से प्रिंट करने का तरीका
Printer Share APP से आप किसी भी प्रिंटर से डॉक्युमेंट का प्रिंट आउट निकाल सकते है साहे वो HP, Canon का printer हो या कोई और कंपनी का इस Mobile App का इस्तेमाल करके प्रिंट निकाल सकते है और मोबाइल को WIFI, Bluetooth और USB के जरिए प्रिंटर को कनेक्ट करके प्रिंट निकाल सकते है.
स्टेप 1 - सबसे पहले PrinterShare App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है. आप इसे google Play Store से या निचे लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.
{getButton} $text={Printer Share App} $icon={download}
नोट: Printer Share App जरिए आप किसी भी Printer से मोबाइल से प्रिंट निकाल सकते हैं इस App को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है.
स्टेप 2 - इसके बाद PrinterShare App को अपने मोबाइल में Open करके Continue पर क्लिक करना है और फिर Select पर क्लिक करना है जिनसे प्रिंटर सेलेक्ट कर सकते है.
स्टेप 3 - अब प्रिंटर को सेलेक्ट करने के लिए Select Printer मे Direct USB Connected पर क्लिक करना है और फिर Open Setting पर क्लिक करके मोबाइल के Additional Settings में जाकर OTG Connection को ON कर लेना है. यदि ON है तो स्टेप 4 को वोलो करे.
नॉट: अगर आपका प्रिंटर WIFI, Bluetooth सपोर्ट करता है तो इनके जरिए भी प्रिंट निकाल सकते है.
स्टेप 4 - अब प्रिंटर के USB cable को Mobile के OTG के साथ Connect कर लेना है और Scan for Printer पर क्लीक करके अपने printer को Select कर लेना है. बादमे Permission को OK करके Allow कर देना है. ऐसा करने से प्रिंटर मोबाइल से कनेक्ट हो जाएगा.
स्टेप 5 - कनेक्ट होने के बाद Document पर क्लिक करे इससे मोबाइल का File Manager खुल जाएगा इनमेसे जिस भी फाइल का प्रिंट निकालना चाहते है उस पर क्लिक करना है. जिनसे Print Preview दिख जायेगा.
स्टेप 6 - Print Preview में आप Options पर क्लिक करके size आदि बदल सकते है और लास्ट में Print पर क्लिक करना है जिसमे आपको जीतनी कॉपी करना है उसे सेलेक्ट करके OK पर क्लिक कर देना है.
इतना करने के बाद प्रिंटर से जिस भी डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट किया है उसका प्रिंट निकलना सुरु हो जायेगा. इस तरह से मोबाइल फ़ोन से प्रिंट आउट निकाला जा सकता है और कंप्यूटर से जैसा प्रिंट निकलता है बिलकुल वैसा ही मोबाइल से प्रिंट होता है.
Conclusion:
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की PrinterShare अप्प का इस्तेमाल करके मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले ? हमें उम्मीद है की आपको मोबाइल से प्रिंट आउट निकाल नेकी जानकारी अच्छी लगी होगी और मोबाइल से प्रिंट नकाल ने में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा हो तो कमेंट में बता सकते है.
यह पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ Shere कर सकते है और कोइ सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद