मोबाइल के सारे Contact Number को Gmail में कैसे Save करे ?

नमस्कार, आज हम आपको Gmail में contact number कैसे save करे? इसके बारे में बताने जा रहे है अगर आप भी नहीं जानते की मोबाइल के सारे Contact Number को Gmail में कैसे save करे? (Google contact Backup) यानी google account में contact कैसे save करे ? तो यह लेख आपके लिए ही है. यहाँ पर आपको 3 तरीके बताने जा रहे जिनको अपना कर आप अपने contact number को google account यानी Gmail ID में Save कर सकते है.

Gmail me contact Number kaise save kare
$ads={2}

Gmail में Phone Number को Save करने का तरीका बहुद ही आसान है लेकिन उनसे पहले आपको पता होना चाहिए की Gmail में Contact Number Save करने की क्या जरुरत होती है तो हम आपको बता दे की आप कभी भी अपना मोबाइल फ़ोन Change करते है या गलती से आपका मोबाइल खो जाता है तो आप जैसे ही दूसरे मोबाइल में अपनी Gmail Id से Sign in  करेंगे तो इसमें सेव सारे नंबर automatic मोबाइल आ जाएंगे।

इतना ही नहीं आप किसी भी डिवाइज जैसे Mobile, Computer..  में अपनी Gmail Id से Login करके इसमें Save Contact Number को आप Google Contact में देख सकते है. इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पड़े.

{tocify} $title={Table of Contents}

मोबाइल के सारे Contact Number को Gmail में कैसे Save करे ?

आपको अपने मोबाइल में  Contact Number को Gmail में डालने के लिए या फिर Contact Number का Backup लेने के लिए आपको निचे तीन तरीके बताए है जिनको आप फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने मोबाइल के सारे Phone Number Gmail में save कर सकते है.

$ads={2}

  1. Google contact App का उपयोग करके gmail में Contact Number कैसे Save करे ?
  2. मोबाइल में Import और Export ऑप्शन का उपयोग करके gmail Account में Contact Number कैसे Save करे ?
  3. Gmail में एक New Contact Save कैसे करे?

ऊपर दिए गए तरीको को आप नीचे विस्तार से देख और अपने Number को Google में Safe Store कर सकते है.

तरीका #1 - Google Contact Application का उपयोग करके:

Google contact Application का उपयोग करना बहुत ही आसान है आप इसे Mobile और Computer दोनों में उपयोग कर सकते है.

Google Contact के माध्यम से Gmail में number कैसे Save करे इसका मैथड आप निचे देख सकते है.

स्टेप 1 - पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर से Google Contact नामका app अपने मोबाइल में इस्टॉल करना होगा आप निचे लिंक पर क्लीक करके डाउनलोड कर सकते सकते है.

{getButton} $text={ link} $icon={link}

स्टेप 2 - अब अपने app को Open करके परमिशन को allow करना है और अपनी प्रोफइल पर क्लिक करना है.

google contact allow permission and click profile


स्टेप 3 - प्रोफाइल में आपको Device के ऑप्सन पर क्लिक करना है  जिनसे फ़ोन के सारे नबर दिख जाएंगे जिसमे आपको थ्री डॉट पर टेप करके Sellect All ऑप्सन को चुनना है जिनसे सारे Contact सेलेक्ट हो जाएंगे।

contact number ko gmail me kaise save kare


स्टेप 4 - सेलेक्ट करने के बाद फिर से थ्री डॉट पर टेप करना है और  Move to another account को चुन लेना है जिसमे आपकी Gmail Id दिख जाएगी यदि नहीं दिखती तो आपको Gmail में sign in करना होगा। 

google account me contact kaise save kare


स्टेप 5 - अब आपको जिस भी Gmail में Contact Number को Save करना है उस पर क्लिक करना है. जिनसे सारे Contact Number उस Google Account यानी Gmail में Move हो जाएंगे।

gmail me contact kaise save kare


इस तरह से आप Google Contact Applicessan का इस्तेमाल करके अपने Contact Number को Gmail में Backup यानी Save कर सकत है.

$ads={2}

तरीका #2 - मोबाइल में Import और Export ऑप्शन का उपयोग करके:

 Import और Export ऑप्शन का इस्तेमाल करके Contact Number को Gmail में Save करने का बेहतरीन तरीका है इतना ही नहीं आप इस मेथड से अपने Contact Number को Google Drive में Backup करके रख सकते है और अपने मेमोरी कार्ड मेंभी स्टोर करके रख सकते है.

इसमें आपको अपने नंबर को Export करना होगा और फिर उसे जीमेल में Import करना होगा जिनसे contact gmail में save हो जाएंगे इसके लिए आप निचे के मेथड को देखे।

➡Contact Number Export:

  • मोबाइल में contact App को ओपन करें
  • ऊपर की तरफ दिए गए  थ्री डॉट पर क्लिक करके Setting के ऑप्सन में जाए
  • इसमें आपको Import/Export contacts के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर export to storage devices पर क्लिक करें

how to Save Contact Number in Gmail using Import and Export option

  • इसमें आपको All Contact के ऑप्सन पर क्लिक करना है और फाइल का कोई नाम देकर ✓ Right की निसानी पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप फ़ोन स्टोरेज में लोकेसन को सुन कर Save पर क्लिक करके फाइल को सेव करना है जिनसे  Contact Number की फाइल मेमोरी कार्ड में सेव हो जाएगी।
  • अब आप इस फाइल को किसी भी डिवाइस, Google Account, Google drive में Import करके अपने नबर को restore कर सकते है.
save Contact Number in google account using Import and Export option

➡Contact Number Import:

  • अब फिरसे आपको Contact App की setting में जाकर Import/Export contacts के ऑप्शन में जाना है. और import from storage के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसमें आपको अपना Gmail Account चुन लेना है जिसमे आप कांटेक्ट नंबर Save करना चाहते है.
  • फिर आपको उस .vcf  फाइल को चुनना है जिसे हमने पहले Export की थी, जैसे को उस फाइल पर क्लिक करगे तो सारे Contect आपके Gmail में save हो जाएंगे।

gmail me number kaise save kare

तरीका #3 - Gmail में नया Contact कैसे बनाए ? (gmail me contact kaise save kare)

यदि आप एक नया नंबर डायरेक्ट गूगल में सेव करना चाहते है तो आप निचे के स्टेप को फॉलो करके gmail में contact save कर  सकते है.

  • सबसे पहले उस नंबर पर क्लिक करे या फिर टाइप करे जिसे आप सेव करना चाहते हैं 
  • इसके बाद New Contact पर क्लिक करना है जिनसे एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको नाम आदि टाइप करे.
  • अब क्रॉल करके निचे Storage Location का ऑप्सन होगा उस पर क्लिक करे.
  • इसमें आपको अपने Gmail Account पर क्लिक करके चुन लेना है जिस पर नंबर सेव करना चाहते है.
  • इतना होने के बाद राईट साइड पर ऊपर ✔ Right के निशान पर क्लिक करना है ऐसा करने से आपका  Contact Number Gmail में Save हो जायेगा।

Gmail me naya contact kaise banaye
नोट: जब आप Gmail Id यानी Google Account में अपने कांटेक्ट नंबर सेव करते है तो मोबाइल का इंटरनेट डाटा ऑन होना चाहिए।

गूगल अकाउंट में कॉन्टैक्ट कैसे देखें ? (gmail me save contact kaise dekhe)

Gmail में कांटेक्ट सेव करने के बाद कैसे पता लगाए की google में कांटेक्ट सेव है या नहीं। इसके लिए आप निचे स्टेप को फिलो करे.

  • इसके लिए आपको अपने browser या Google Contact App को ओपन करना है.
  • browser में आपको contacts.google.com नाम की वेबसाइट को खोल लेना है. यह गूगल की वेबसइट है.
  • इसमें अपने Gmail Id से login कर लेना है.
  • इसके बाद Contacts के टैब में आपको सारे Gmail में सेव कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे.

Conclusion:

अब आपको पता चल गया होगा की Gmail में contact number कैसे save करे? और साथ ही  नए नंबर को डायरेक्ट गूगल में कैसे सेव करे ?. Gmail में contact number save करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके बता सकते है. हम जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे.

यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Shere कर सकते है और कोइ सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद...

कृपया करके comment box में कोई भी spam link ना डालें.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post