नमस्कार, यदि आप अपना Instagram account permanently delete करना चाहते है या Temporarily disable करना चाहते है और आप नहीं जानते की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ? तो मै आपको इसक पोस्ट के मांध्यम से बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल से ही Instagram account को हमेसा के लिए delete कर सकते है.
Instagram account permanently Delete और Temporarily disable कर सकते है आप सायद नहीं जानते होंगे की permanently Delete और Temporarily deactivate में क्या अंतर होता है.तो मैं आपको बता दू की,
Permanently Delete एटले instagram account को हमेसा के लिए delete कर देना आप इसे वापस नहीं ला सकते है और Temporarily disable एटले थोड़ा समय माटे आपका instagram account deactivate हो जाएगा आप इसे जब चाहे तब वापस Recover यानि वापस ला सकते है.
- Whatsapp की Delete Chat कैसे वापस लाएं ?
- फॉर्मेट Mobile से पुरानी Photo कैसे Recover करे ?
- किसी भी Photo पर अपना Photo कैसे लगाएं ?
इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ?
Instagram Account को Detele करने के 2 तरीके है, जो दोनों एक दूसरे से अलग है. आज इस पोस्ट में जानेके की Instagram Account Detele करने के कोनसे वो 2 तरीके है. जिनसे इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर सकते है.
- Temporarily deactivate Instagram Account
- Permanently Delete Instagram Account
Instagram Account permanently delete Kaise Kare?
जब आप अपना Purana Instagram account permanently delete करते है तो instagram id हमेसा के लिए डिलीट हो जाता है यानि अपने Photo, Comment, folowar वगेरे हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगे।
लेकिन आप इंस्टाग्राम अकाउंट को 30 दिन के अंदर अकाउंट को Restore कर सकते है 30 दिन के बाद अकाउंट डिलीट हो जाएगा। इसके बाद आप इसे Restore नहीं कर सकते है. तो चलिए जान लेते है Instagram ID Permanently Delete कैसे करे ?
👉Permanently delete Instagram Account Step by Step:
Step #1 - सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और delete instagram account link को ब्राउज़र में सर्च करना है आप इसे निचे लिंक पर क्लिक करके ओपन कर सकते है. आपको इसे ब्राउज़र में ही ओपन करना है.
Step #2 - अब आप जिस भी Instagram Account को Permanen Delete करना चाहते है, उसकी Instagram का यूज़र नेम और पासवर्ड डालकर “Log In” कर लेना है और Save your Login Infprmation का पुसे तो आपको Not now पर क्लिक करना है.
Step #3 - उसके बाद अकाउंट डिलीट करने का कारण सिलेक्ट करना होगा। उसको आप "Why Are You Deleting Your Account" पर क्लिक करके कारण सिलेक्ट कर सकते है. आप चाहो तो कारण में Something else सिलेक्ट कर सकते है.
Step #4 - उसके बाद नीचे Re-enter your password के बॉक्स में अपने Instagram Account का पासवर्ड डालना कर Delete Your Account पर क्लिक करना है और फिर आपको पूछा जाता है की क्या आप इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो इसमें आपको Ok कर देना है।
अब आपका instagram account delete हो जाएगा, लेकिन आप इंस्टाग्राम अकाउंट को 30 दिन के अंदर वापस लाना चाहते है तो आप instagram account recover कर सकते हैं. नहीं तो आपका Instagram ID 30 दिन बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा।
Instagram account Temporarily deactivate Kaise Kare?
जब आप अपना Instagram account Temporarily deactivate करते है तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई भी नहीं देख सकता है । लेकिन आप जब साहो तब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Activate कर सकते हो और फिर से इसका उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते है Instagram ID Temporarily deactivate कैसे करे ?
👉Temporarily deactivate Instagram account Step by Step:
Step #1 - सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के कोई भी Browser में जाकर Instagram की officle वेबसाइट को ओपन कर लेना है आप इसे निचे लिंक पर क्लीक करके इंस्टाग्राम की वेबसाइट ओपन कर सकते है.
Step #2 - अब आपको अपने instagram account में यूजर नेम और पासपोर्ट डालकर "LogIn" कर लेना है.
Step #3 - जब आप login हो जाते है तब Home profile के icon पर क्लिक करना है और बाद में Edit Profile का option दिखाय देगा उस पर क्लिक करना है.
Step #4 - Edit Profile में जाने के बाद आपको क्रॉल करके सबसे नीचे sumbit button के बाजु में temporarily deactivate my account link पर क्लिक करना है.
Step #5 - उसके बाद एक नया page open होगा उसमे why are you disabling your account? में आपको Reason select करना होगा (जैसे Something else) और उसके बाद निचे password को enter करके temporarily deactivate my account के ऑप्सन पर क्लिक करना है.
Step #6 - इसके बाद आपको कंफर्म करने के लिए दो option दिखाय देंगे YES और No आपको उसमे YES पर क्लीक कर देना है. जिनसे आपका instagram account temporarily deactivate हो जाएगा।
इस तरह से आपका Instagram ID Delete हो गया होगा अब आप जब चाहो तब इंस्टाग्राम अकाउंट को Recover कर सकते है और उपयोग कर सकते है.
F & Q
1.इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होता है?
जवाब: Instagram अकाउंट को permanently delete करने के बाद आप उसे वापस Recover नहीं करसकते है, लेकिन temporarily deactivate करने पर आप उसे वापस Active करके उपयोग कर सकते है.
2.इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है ?
जवाब: इंस्टग्राम अकाउंट को डिलीट होने के लिए 30 दिन का समय लगता है, 30 दिन के बाद autometic इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाता है.
3.मेरा अकाउंट Facebook के साथ connected है तो क्या होगा ?
जवाब: यदि आपका अकाउंट फेसबुक साथ कनेक्ट है तो कुछ नहीं होगा, क्यों की फेसबुक एक अलग प्लेटफॉर्म है, इसलिए आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट नहीं करता है।
Conclusion:
अब आपको पता चल गया होगा की इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करे ? (instagram account delete kaise kare) हमेशा के लिए और temporarily deactivate कैसे करे ? Instagram Account को Delete करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके बता सकते है. हम जरूर जवाब देने का प्रयास करेंगे।
- Truecaller से नाम और नंबर कैसे हटाए ?
- फॉर्मेट Mobile से पुरानी Photo कैसे Recover करे ?
- Instagram Reels Video Download कैसे करे?
यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ Shere कर सकते है और कोइ सवाल या सुझाव हो तो हमें Comment Box मे बता सकते है. धन्यवाद
Bittu Jangid
ReplyDelete